देश में कोरोना वायरस से अब तक 5274 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही 149 लोगों की मौत हुई है. 411 लोग ठीक हुए हैं. दुनियाभर में अब तक 1,436,841 केस सामने आ चुके हैं और 82,421 से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 से सबसे ज्यादा 17,127 मौत इटली में हुई हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ के साथ…
दिल्ली में कोरोना के 20 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. सील की हुई जगहों पर डोर टू डोर सप्लाई होगी. घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. कपड़े के मास्क भी वैध माने जाएंगे.
डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश : कोरोना के इलाज में शामिल डॉक्टर/स्टाफ को निजी सुरक्षा उपकरण (PPE) किट दिया जाए. जहां भी कोरोना पॉज़िटिव या संदिग्ध लोगों को रखा गया है, वहां डॉक्टर और स्टाफ को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मिले. जो लोग डॉक्टर/स्टाफ के काम मे बाधा डालें उन पर सख्त कार्रवाई हो.सरकार बढ़िया मास्क, उपकरण के घरेलू उत्पादन की कोशिश करे. उपकरण और उन्हें तैयार करने का कच्चा माल अभी निर्यात न करने की कोशिश हो.