Research: 7 दिन तक Masks पर ज़िंदा रहता है Coronavirus, बरतें ये सावधानियां

Coronavirus नाम की इस महामारी से बचने के लिए हम सभी सुरक्षा के लिए कई तरह चीज़े कर रहे है, जैसे बार-बार धोना, सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क लगाना l कोरोना से बचने के लिए लोग कई तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं l कोई मेडिकेटिड मास्क का इस्तेमाल कर रा है तो कोई N95 , तो कोई कपडे से बने मास्क का इस्तेमाल कर रा है l लेकिन health sector के जानी-मानी research magazine The Lancet Journal में छपी हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से बचने के लिए जिस फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, उस फेस मास्क पर भी कोरोना वायरस 1 या 2 दिन नहीं बल्की 7 सात दिनों तक ज़िंदा रह सकता है l और सिर्फ इतना ही नहीं यह जानलेवा वायरस सभी तरह की ठोस सतह पर 2 घंटे से लेकर 9 दिन तक ज़िंदा रह सकता है।

Published by

Unknown's avatar

techwithhindi

Tech News, YouTube Tips, Online earning , Mobile Apps

Leave a comment