जब पत्नी ट्विंकल खन्ना ने पूछा सच में दान देंगे 25 करोड़ तो ऐसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विकल खन्ना ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जब उन्होंने अक्षय से पूछा था कि क्या वो वाकई इतनी बड़ी रकम डोनेट करने जा रहे हैं तो कैसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किया है इसके साथ ही इस महामारी से बचने के लिए पीएम मोदी ने एक फंड रेजिंग ट्वीट किया था और पैसा डोनेट करने की अपील की थी. इसके बाद अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ की बड़ी रकम जमा करने का ऐलान किया. किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा डोनेट की गई ये सबसे बड़ी रकम है.

अब इसे लेकर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विकल खन्ना ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जब उन्होंने अक्षय से पूछा था कि क्या वो वाकई इतनी बड़ी रकम डोनेॉ करने जा रहे हैं तो कैसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन.

ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया करते हुए लिखा, “शख्स मुझे गर्व महसूस करवाता है. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वो सच में इतनी बड़ी रकम देंगे, यह इतनी बड़ी राशि थी और हमें धनराशि निकालने की जरूरत थी तो उन्होंने कहा कि जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ भी नहीं था और अब जब मैं इस स्थिति में हूं, तो मैं इसे करने कैसे रुक सकता हूं. मैं उन लोगों के लिए कर सकता हूं जिनके पास कुछ नहीं है